महाप्रबंधक ने किया सोनपुर मंडल चिकित्सालय का निरीक्षण
पटना ।सोनपुर: महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा आज सोनपुर मंडल चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं आदि का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । महाप्रबंधक ने मरीजों से मुलाकात कर चिकित्सा सेवा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया ।
निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।