Monday, November 25, 2024
Begusarai

बेगूसराय मे उलाव हवाई अड्डे से रेगुलर उड़ान में बाधक है टेलीकॉम टावर, पेड़ व रनवे एलाइनमेंट

बेगूसराय.जिले वासियों के लिए एक आशा जगाने वाली खबर यह है कि सरकार बेगूसराय में एयरपोर्ट को लेकर गंभीर हुई है। पटना से पहुंची टीम ने एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछड़े रहे बेगूसराय जिले के उलाव स्थित हवाई अड्डा को विकसित करने को लेकर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया है। मंत्रीमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और मुख्य उड्डयन प्रशिक्षक कै. शिव प्रकाश ने उलाव हवाई अड्डा का निरीक्षणके बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

 

रनवे की स्थिति, बाउंड्री, पेड़ और तीन टेलीकॉम टावर से उड़ान में होने वाली समस्याओंं को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। टीम ने बताया कि उलाव स्थित रनवे के नजदीक पूरब साइड में तीन टेलीकॉम टावर है, जिससे विमान संचालन में बाधा पहुंच सकती है। उन्होंनें तीनों टावर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है। इसके अलावे कहा कि रनवे के नजदीक पूरब साइड से तीन पेड़ है, जिसे काटने-छाटने की आवश्यकता है।

 

हवाई अड्डा की चहारदीवारी नहीं होने को लेकर भी टीम ने चारो तरफ इसका निर्माण करना आवश्यक बताया है। वहीं रिपोर्ट में हवाई अड्डे पर अप्रोच क्षेत्र नहीं होने की समस्या भी बताई गई है। जिसका निर्माण कराना आवश्यक बताया है। साथ ही उक्त स्थान पर प्रतीक्षा लाउंज नहीं होने का भी सवाल उठाते हुए निर्माण कराने पर विशेष बल दिया। इसके साथ ही जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि रनवे का एलाइन्मेंट सीधा नहीं है, जिसकी तकनीकी जांच कराते हुए सीधा कराने का प्रस्ताव दिया।

 

डीएम ने पथ व भवन निर्माण विभाग को समस्या समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा वहीं दूसरी ओर टीम के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद डीएम ने भी पहल शुरू कर दी है। उन्होंनें के उलाव हवाई अड्डे की संरचना को सुदृढ़ करने को डीडीसी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने को कहा है।

 

डीएम ने इसको लेकर संबंधित अधिकारियो ंको चार अप्रैल को ही पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है.मालूम हो कि बेगूसराय बिहार की औद्योगिक राजधानी कही जाती है। जिसके कारण यहां से एयर सेवा शुरू करने के लिए लोग बरसों से अपनी मांग कर रहे हैं।

 

हाल ही में लोक सभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के छोटे हवाई जहाज से बेगूसराय आने की संभावना को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर नागर विमान मंत्रालय द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है। मॉक ड्रिल के तहत 19 मार्च को नागर विमानन मंत्रालय का चार सीटर हवाई जहाज दो अधिकारियों को लेकर आज उलाव हवाई अड्डा पर उतरा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!