Friday, January 24, 2025
Dalsinghsarai

विद्यापतिनगर मे चार दिवसीय मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भंडारा के साथ संपन्न 

दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखों की दिव्य ध्वनियों के बीच मलकलीपुर (टेम्पू स्टैंड) स्थित काली के मंदिर में बुधवार को काली माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। चार दिवसीय काली की पूजा का कार्यक्रम ग्राम वासियों द्वारा आयोजित किया गया। काली माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पंडित मुकेश झा द्वारा विधि विधान से की गई।

 

 

मंदिर में आचार्य द्वारा पंचांग पूजन के बाद काली माता की प्रस्तर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई प्राण प्रतिष्ठा में जलवास, अन्नवास ,धृतवास, शैय्यावास,धनवास,फल वास की प्रक्रिया के संपादन के साथx षोडसोचार पूजन के वाद काली माता को दिव्य स्थान पर स्थापित किया गया। ग्राम देवता, स्थान देवता, इष्ट देवताओं के आवाह्न के साथ ही भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

 

 

दिव्य चरणामृत, रोट प्रसाद के वितरण के साथ सभी कीर्तन एवं भजनार्थीयो को विदा किया गया। गुरुवार को देवी पूजन, हवन एवं भंण्डारे के साथ देवी पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय कार्यक्रम देवी आशीष के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मंदिर को विशेष प्रकाश एवं फूलों से सजाया गया। देवी पूजन एवं अनुष्ठानिक प्रक्रिया में कौशल सिंह, बादल सिंह, मुरारी सिंह, कुक्कू सिंह, विवेक कुमार, महेश कुमार, कुमोद कुमार, राजीव महतों, मनीष कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए, युवक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!