Monday, January 6, 2025
Samastipur

“पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी:राजकीय मेले में पूजा- अर्चना करने पहुंचे थे आलोक मेहता

समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में मुर्गा के बाबा केवल स्थान में आयोजित राजकीय मेले में उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के बॉडीगार्ड की पिस्टल गायब हो गई। बॉडीगार्ड सुमन ने भलाई थाने में एक आवेदन दिया है। पुलिस की एक टीम लगातार पिस्टल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है। हालांकि अब तक हथियार बरामद नहीं हुआ है।

काफी देर बाद पता चला कि पिस्टल चोरी हुई

बुधवार की देर शाम राजकीय मेले में एक साथ पूजा-अर्चना करने पूर्व मंत्री आलोक मेहता और मुकेश साहनी पहुंचे थे। भीड़ अत्यधिक होने के कारण अंगरक्षक पूर्व मंत्री की सुरक्षा में जुटे हुए थे। इसी दौरान आलोक मेहता के अंगरक्षक सुमन कुमार की सरकारी पिस्टल को किसी ने चुरा लिया। पिस्टल चोरी होने की जानकारी उसे काफी देर बाद मिली। इसके बाद सिपाही सुमन ने मामले की जानकारी भलाई थाना को दी।

अन्य थानों की पुलिस भी जुटी है

थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के बॉडीगार्ड सुमन कुमार ने पिस्टल गायब होने को लेकर एक आवेदन थाना में दिया है। आवेदन की जांच की जा रही है। बरामदगी को लेकर भलाई के अलावा अन्य थाने की पुलिस भी जुटी हुई है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!