Friday, January 24, 2025
Samastipur

11वीं क्लास में एडमिशन के लिए कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण,शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

समस्तीपुर। Bihar Board 11th Class Admission: मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अब इंटर में दाखिला होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।इस बार 430 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है। सीटों की संख्या में संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड है। इसके लिए 85 हजार 786 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में नामांकन अनिवार्य किया

 

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार सभी प्लस टू विद्यालय में 11वीं कक्षा के नामांकन को अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के इस निर्णय से जिले के सभी ग्राम पंचायतों संचालित प्लस टू विद्यालय में नए सत्र में नामांकन के साथ 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी। छात्र 11 से 25 अप्रैल तक आनलाइन पंजीयन कराएंगे।

 

नई व्यवस्था से छात्रों की भीड़ होगी समाप्त

नई व्यवस्था से कालेजों में इंटर छात्रों की जो भीड़ हुआ करती थी अब वह समाप्त हो जाएगी।इसके साथ ही गांव के प्लस टू विद्यालय गुलजार होंगे। मैट्रिक पास कर चुके छात्र-छात्राओं को अपने गांव के प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराना अनिवार्य किया गया है।इस बार डिग्री कालेज में इंटर में नामांकन नहीं होगा। जिले के अधिकांश प्लस टू विद्यालय में कला और विज्ञान संकाय में 120-120 सीट निर्धारित है।

 

प्लस टू विद्यालय में मिले विषयवार शिक्षक, बढ़े संसाधन

बीपीएससी द्वारा दो चरणों में बहाल विषयवार शिक्षकों की पोस्टिंग ग्रामीण क्षेत्र के प्लस टू विद्यालयों में की गई है। इससे इंटर की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब गांव से पलायन नहीं करना पड़ेगा। प्लस टू विद्यालय में आधारभूत संरचना का विकास के साथ-साथ संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं।प्रयोगशाला, पुस्तकालय को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ऐसे में बिहार बोर्ड ने प्लस टू विद्यालय में इंटर स्तर की पढ़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा इंटर में दाखिला के लिए कला, विज्ञान एवं कामर्स की अलग-अलग रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

16 मई से शुरू होगी इंटर की पढ़ाई

11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल 11 अप्रैल से खोला जाएगा। यह 25 अप्रैल तक बंद हो जाएगा। प्रथम चरण के लिए विद्यालय का आवंटन 8 मई को होगा।जिसके बाद 15 मई तक छात्र-छात्रा आवंटित विद्यालय में नामांकन करा सकेंगे। जिसके बाद 16 मई से विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसमें द्वितीय चरण का नामांकन 30 जून और तृतीय चरण का नामांकन 15 जुलाई तक होगा।

 

इंटर कला संकाय में सबसे अधिक सीटें

इंटर में सबसे अधिक कला संकाय में 38 हजार 473 सीटें है। वहीं विज्ञान में 37 हजार 93 सीटों पर छात्र-छात्रा नामांकन ले सकेंगे। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में 10 हजार 220 सीट नामांकन के लिए उपलब्ध है। छात्रों को पंजीयन करते समय न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!