Wednesday, January 22, 2025
BegusaraiSamastipur

“बिना अनुमति के महिला डांसर का डांस करवाना पड़ा महंगा,FIR दर्ज

बेगूसराय।नावकोठी.बिना अनुमति के महिला डांसर का डांस कराना भारी पड़ा। मामला डफरपुर पंचायत के छतौना के वार्ड संख्या 17 की है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एस एफ टी 06 के मजिस्ट्रेट चिरंजीव पांडेय ने पवन‌ सिंह, सुनील सिंह उर्फ प्रभंजन सिंह के विरुद्ध लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 144 के उल्लंघन करने के तहत कांड अंकित कराया है। उसने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति के घर पर कोई मांगलिक कार्य हो रहा था। जिसमें बालाओं के द्वारा नृत्य किया जा रहा था।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके सत्यापन हेतु सहायक थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला को दलबल के साथ आयोजन स्थल पर भेजा गया। उक्त स्थल पर उसने पाया कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा घर के बाहर सड़क पर बांस – बल्ला बांधकर डिकोरेशन करने तथा बेतरतीब तरीके से गाड़ी पार्किंग कर देने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नावकोठी मुख्य ग्रामीण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। उक्त आयोजन के संबंध में कोई अनुमति संबंधित कागजात भी नहीं दिखाया गया। जबकि उक्त स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी, जो धारा 144 का उल्लंघन किया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!