छात्र को डांटा तो पिता ने प्रिंसिपल का फोड़ा सिर:सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
पटना ।सहरसा के लहुआर स्थित मध्य विद्यालय स्कूल में प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर प्रधानाध्यापक भागीरथ भारती ने बताया कि वह महिषी थाना क्षेत्र के कन्दाहा गांव के निवासी है। बीते शुक्रवार को संदीप कुमार नाम का एक छात्र जो कि कक्षा 6 में पढ़ता है। वह स्कूल आया और खिड़की को तोड़ दिया। इसके बाद उसको डांट लगाकर समझा दिए। स्कूल की छुट्टी हुई और वह घर चला गया।
आज शनिवार को जब स्कूल में प्राथना चल रहा था तब छात्र के पिताजी संतोष कुमार सिंह आए और लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान मार कर सिर फोड़ दिया। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा घटना को लेकर महिषी थाना में आवेदन दे दिया गया है। वहीं स्कूल की शिक्षिका मनीषा भारती ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान पीछे से हमला किया गया।