Saturday, November 23, 2024
Patna

जवान की पिस्टल छिनकर कस्टडी से भाग रहे कुख्यात को पुलिस ने मारी गोली, 51 लाख रुपए के आभूषण लूट में ..

मुजफ्फरपुर में अहले सुबह पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में अपराधियों के पैर में गोली लगी है. मुजफ्फरपुर के फकुली थान क्षेत्र के इलाके में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सदर थाना क्षेत्र के RDS कॉलेज के समीप ज्वेलरी शॉप 51 लाख रुपए के आभूषण लूट में शामिल शातिर लुटेरा को गोली लगी जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे PMCH रेफर कर दिया गया है.

घायल अपराधकर्मी की पहचान वैशाली जिले राजपकर गांव के अनुपम झा के रूप में हुई है. अनुपम झा सोना लूट के कई मामले में वांटेड था. छत्तीसगढ़ के एक सोना लूट के बड़े मामले में पुलिस की अभिरक्षा से फरार चल रहा था.

मुजफ्फरपुर पुलिस कुख्यात लुटेरे अनुपम झा को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर ला रही थी. इसी दौरान फकुली थाना क्षेत्र में अपराधकर्मी ने शौच जाने की बात कही. इस दौरान पुलिसकर्मी ने शौच जाने की अनुमति दी लेकिन अपराधकर्मी ने एक पुलिसकर्मी को धक्का मारकर उसका पिस्टल छीन लिया और भागने लगा.

इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अपराधकर्मी को दो गोली दोनों पैर के घुटने नीचे मारी जिसके बाद वह मौके पर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. एसएसपी राकेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार करके लाया जा रहा था इस दौरान अपराधकर्मी ने कहा कि उसे शौच लगा है. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे शौच जाने के लिए गाड़ी रोक दी लेकिन इसी दौरान अपराधकर्मी ने पुलिस को धक्का मारते हुए उसका पिस्तौल छीनकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी को दो गोलियां मारी हैं जिसमें दोनों गोलिया पैर में घुटने के नीचे लगी. फिलहाल आरोपी को PMCH रेफर किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!