Friday, December 27, 2024
Patna

रथ एक्सप्रेस में मिलेगा वंदे भारत का मजा, किराया पर क्या होगा असर ?

पटना।आरा। Bihar News: रेलवे न सिर्फ ट्रेनों की गति तेज कर रहा है, बल्कि पारंपरिक ट्रेनों को नए सुविधाजनक कोच में बदल रहा है। इसी कड़ी में गरीब रथ से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की बात है। गरीब रथ में अब वंदे भारत ट्रेन जैसी यात्रा का सुख आनंद मिलने वाला है। पहले चरण में जिन ट्रेनों के रैक में बदलाव किया जाएगा, उनमें आरा से गुजरने वाली आनंदविहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल है।

 

 

 

फिलहाल 26 गरीब रथ में मिलेगी यह सुविधा

जाहिर है, आरा से सफर करने वालों के लिए भी सुखद अनुभूति होगी। रेलवे पूर्व मध्य रेलवे सहित देशभर की 26 गरीब रथ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रही है। हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल तीन गरीब रथ ट्रेनों को 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल के बीच अपग्रेड कर दिया जाएगा।

 

 

देश के गरीब वर्ग के लोगों को कम पैसे में प्रीमियम ट्रेनों जैसी तेज गति के साथ सफर करने का अनुभव देने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई थी। गरीब रथ ट्रेनें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, पटना-कोलकाता जैसे सभी अहम मार्गों पर दौड़ती हैं। पुराने कोचों में यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही थी।

 

किराया पर नहीं होगा कोई असर

गरीब रथ में इन कोच के बदलने के बाद भी पुराने दरों से ही किराया वसूला जाएगा। किराया में किसी तरह का कोई बद्लव् नही होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!