Thursday, February 27, 2025
Patna

बिहार मे गर्मी छुट्टी के दौरान खुले रहेंगे सरकारी स्कूल:9वीं-11वीं के छात्रों के लिए विशेष कक्षा का होगा संचालन

 

पटना.बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि छुट्टी की अवधि में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल परिसर में विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कक्षा संचालन करने का समय सुबह 8:00 से 10:00 तक निर्धारित किया गया है।

 

बच्चों को विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा

 

सभी शिक्षक सुबह 8:00 बजे के पहले ही विद्यालय पहुंच जाएंगे। विशेष कक्षा संचालन करने के बाद विद्यालय से घर जाएंगे। अगर वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा 9वीं और 11वीं के अन्य उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष वर्ग संचालन में आते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल विशेष कक्षा संचालन के समय नए बच्चों का नामांकन करेंगे। नामांकित बच्चों का विवरण ई शिक्षा कोष पर एंट्री भी करवाएंगे।

 

साफ-सफाई का कार्य भी चलता रहेगा

 

पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि 15 अप्रैल से 15 मई के बीच हाउसकीपिंग और अन्य साफ-सफाई का कार्य भी चलता रहेगा। ICT कक्षाएं भी 8 बजे से 10 बजे तक चलती रहेगी। यह इसलिए भी आवश्यक है कि न सिर्फ कंप्यूटर शिक्षण हो, ICT लैब की साफ-सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।ऐसा अनुभव रहा है कि गर्मी छुट्टी के दौरान कई स्थानों पर कंप्यूटर चोरी हुए हैं। इसके साथ ही विद्यालय के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं आधारभूत संरचना, पेयजल आदि को उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य भी दिनांक 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में चलता रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!