समस्तीपुर;मैट्रिक में सेकंड डिवीजन आने से तनाव में थी छात्रा मौत की सूचना पर शिक्षक व छात्रों ने जताया शोक
समस्तीपुर ।विभूतिपुर थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महथी टोल आलमपुर में मंगलवार को प्रधानाध्यापक नवीन कुमार झा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक जगदीश प्रसाद सिंह, माधवेन्द्र सिंह, रमेश प्रसाद, राम सुरेश प्रसाद सिंह, मिथिलेश प्रसाद, रुचिका झा, कुमारी सुलेखा सिन्हा,रूबी रानी, अर्चना कुमारी, नेहा अग्रवाल समेत विद्यालय के सभी 22 शिक्षकों ने छात्रा नैना कुमारी के मरणोपरांत मंगलवार को 2 मिनट का मौन धारण कर उसके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानाध्यापक ने कहा कि नैना शांत स्वभाव एवं मेधावी छात्रा थी। उसे यह कदम उठाना सही नहीं रहा ।
विदित हो कि सोमवार को थाना क्षेत्र के आलमपुर नरकटिया चौर में एक पानी से भरा गड्ढा में पानी में तैरता आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 8 निवासी अर्जुन साह की पुत्री नैना कुमारी के शव मिला था। वह रविवार को करीब 4:00 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जानकारी देते हुए माता सरस्वती देवी एवं बहन माला कुमारी ने बताया कि रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने पर पहले उसे प्रथम श्रेणी आने की जानकारी मिली जिस पर वह खूब खुश हुई। उसके कुछ देर बाद उसे द्वितीय श्रेणी 239 अंक आने की जानकारी मिली जिस पर वह रो पड़ी। माता एवं परिजनों ने उसे दोबारा एग्जाम देने एवं दूसरे विद्यार्थी का फेल होने की बातें कह कर उसे हौसला बढ़ाया।
लेकिन वह दुखी ही रही। अचानक उसने चप्पल और दुपट्टा दोनों घर पर छोड़कर गायब हो गई। इस पर परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। वहीं घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पानी से भरा गड्ढा में सोमवार को उसका लाश देखा गया।
सिंघिया घाट पर हुआ अंतिम संस्कार भाई ने दिया मुखाग्नि : पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने छात्रा नैना कुमारी का अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के सिंघिया घाट पर किया। जहां मुखाग्नि छोटा भाई मोनू कुमार ने दिया। उसके पिता समेत दो भाई परदेश में रहते हैं।