Tuesday, February 25, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसएच 88 जाम

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी के एस एच 88 पर बुधवार की सुबह सड़क पर कर रही महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया.जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.मृतक की पहचान मोख्तियारपुर सलखन्नी वार्ड संख्या 4 निवासी रामासिस मलिक कि पत्नी सकून देवी (45) के रूप में की गई.घटना की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए एस एच 88 डोम्मा गाछी के पास सड़क जाम कर दिया.स्वजनों ने बताया कि सुबह महिला ब्रश करते हुए सड़क पार कर रही थी तभी दलसिंहसराय कि तरफ से आरही अनियंत्रित ट्रक ने महिला को जोरदार टक्कर मारा. घटना के बाद कुछ ग्रामीण ट्रक का पीछा भी किये परन्तु अनियंत्रित ट्रक लोगों को चकमा देते हुए फरार हो गया.

 

 

 

 

ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन इस सड़क पर हादसा होता रहता है.प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती.बड़ी सड़क होने के कारण चेक पोस्ट व डिवाइडर होना चाहिए परन्तु दोनों चीज नहीं रहने के कारण वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन चलाते है जिससे अब तक तीन लोगों कि जान इस ननिर्मित सड़क पर हो चुकी है.वही सुचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करवाने में जुट गई. पंचायत के जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद लोगों ने जाम हटाया.

 

 

 

दो घंटे तक लगी जाम से सड़क पर गाड़ी कि लम्बी लाइन लग गई.जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.महिला कि दो बेटी व एक बेटा है जिसमें से बड़ी बेटी का शादी हो चूका है.महिला मजदूरी कर के किसी तरह घर चलाती थी.थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गई थी.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.आवेदन मिलने के बाद आगे कि करवाई कि जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!