दलसिंहसराय: उजियारपुर लोक सभा आम चुनाव की हलचल तेज,लालू के हनुमान हुए बागी,आलोक मेहता को देंगे…
युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया है। शुक्रवार को शहर के एक होटल में प्रेस को संबोधित करते करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने कहा कि हम लालू के हनुमान है। पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के तौर पर हमने सब कुछ किया जो आदरणीय लालू प्रसाद ने आदेश दिया । यहां तक कि तेजस्वी यादव के साथ कदम से कदम मिलकर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों ने समस्तीपुर जिला में बाहरी लोगो को टिकट दे दिया जाता है। चाहे चुनाव लोकसभा का हो या विधानसभा का पर उम्मीदार वही बाहरी लोग होगा । जो चुनाव जीतकर यहां के लोगो को भूल जाता है ।
लगातार विधायक और संसद रहे दोनों लोगो ने क्षेत्र के लोगो के लिए कौन कम किया ये देखाए तो हम मान जाएंगे। ये यहां के लोगो के साथ अन्याय है। उम्मीदवार कार्यकर्ता को सिर्फ चुनाव के दौरान याद रखती है। चुनाव जितने के बाद भूल जाती है । ये कर्पूरी की धरती है जहां से राजनीति शुरू होती है। जननायक कर्पूरी के नाम पर सभी पार्टी चुनाव जितने का काम करती है । लेकिन यहां के लोगो को भूल कर लेकिन इस बार ये नहीं होगा। यहां के लोगो ने इस बार प्रण किया है बाहरी लोगो को यहां से भागकर छोड़ेंगे । वही पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए अमरेश राय ने कहा कि
कोई भी हो सब बाहरी लोगो को अपना उम्मीदवार बनाती है । यहां के लोगो के साथ छल करती है । लेकिन अब कुछ नहीं होगा। इस धरती का बेटा लालू का हनुमान निर्दलीय उम्मीदर को ही जिताने का काम करेगी । इस दौरान मोहद्दीनगर के पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी,पूर्व.उप प्रमुख ममता कुमारी राम,जन सुराज के राहुल सिंह,रास्ट्रीय जन्नायक लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार यादव,राजद के नेता दामोदर राय, सतीश यादव,मंटून यादव,आलोक यादव,रितेश कुमार,गुड्डू यादव,राजेश राय,पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।