दलसिंहसराय एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से चेक पोस्ट पर चलाया सघन वाहन चेकिंग
दलसिंहसराय।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को एसडीओ प्रिंयका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप सीआईएसएफ के साथ मिलकर चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.वही बेगूसराय समस्तीपुर सीमा के एन एच 28 पर शराब, नकदी, फ़रार अपराधी, आदि के विरुद्ध सभी दो चक्का,चार चक्का वाहन बस की जाँच की गई।
इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
इससे पुर्व दलसिंहसराय के एसडीओ प्रिंयका कुमारी ने सीमावर्ती से सटे चेकपोस्ट को निरिक्षण करते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट पर प्रतिदिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए.जो सुबह से लेकर रात तक होंगी.इस दौरान दलसिंहसराय थाना के ढेपुरा, बसढ़िया, मंसूरचक रोड, मालपुररोड, और बम्बईया हरलाल में चेक पोस्ट बनाया गया है।