दलसिंहसराय:मोबाइल दुकान चोरी मामले ने चोरी की 11 मोबाइल के साथ तीन नाबालिक छात्र सहित चार गिरफ्तार
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक पर बीते 14 मार्च को हुई मोबाइल दुकान में चोरी मामले चोरी की गई मोबाइल के साथ तीन नाबालिक छात्र के सहित चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.कार्यालय में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 14 मार्च की रात्रि में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला चौक स्थित राम निवास मार्केट स्थित प्रकाश टेलकम एवं राजू कम्पयूटर नामक दुकान के सटर का ताला तोड़ एवं काट कर कई मोबाईल, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राईव, ब्लूटूथ हेडफोन, सिलिंग फेन, सीसीटीभी कैमरा फुल सेटप, वाईफाई तथा एंकर वायर आदि चोरी कर लिया गया था.
घटना में चोरी गई कुल-11 मोबाईलों को साथ एक बाइक भी अपराधकर्मियों के पास से बरामद किया गया है.घटना में लाईनर का काम उजियारपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा वार्ड 12 निवासी रामबली झा के पुत्र सुजीत कुमार ने किया था. घटना को आजम देने वाले तीन अन्य नाबालिक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. जो दलसिंहसराय शहर के विभिन्न नामचीन विद्यालय के छात्र है. सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है.