Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पुलिस लिखी वाहन से कुचल कर बच्ची की मौत मामले में डीएसपी ने कहा सीसीटीवी फुटेज खंगला जा रहा,सही पाए जाने पर होंगी करवाई

दलसिंहसराय.उजियारपुर थाना अन्तर्गत एन०एच०-28 पर चॉदचौर गाँव के पास पुलिस लिखी वाहन से कुचल कर बच्ची की मौत के मामले में सड़क जाम करने का मामला वायरल हो रहा है।

उक्त मामले के संदर्भ में मृतिका सोनाक्षी कुमारी, उम्र करीब-03 वर्ष के पिता राकेश कुमार, उम्र 26 वर्ष, ग्राम चॉदचौर नयाटोल, पोस्ट-चॉदचौर डीह, थाना-उजियारपुर का लिखित आवेदन थाना पर प्राप्त हुआ है जिसमें मृतिका के पिता राकेश कुमार के द्वारा उल्लेख किया गया है।

कि उनकी बच्ची / मृतिका सोनाक्षी कुमारी को समय करीब 04:50 बजे रोड पार कर रही थी इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा तेजी एवं लापरवाही से उनके बच्ची को धक्का मार दिया गया।जिससे बच्ची का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटनास्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम पश्चात मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लि गई थी.

इस पुरे मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. अगर पुलिस कि गाड़ी होंगी तो उसका डिटेल निकाल कर करवाई कि जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!