रामनवमी को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी ने डीजे संचालको को दिया आदेश,डीजे पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
दलसिंहसराय. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दलसिंहसराय के शहरऔर ग्रामीण डीजे संचालकों के साथ बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने लोक सभा चुनाव को लेकर आयोग एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की जानकारी दी।
इस उन्होंने डीजे संचालकों को स्पष्टए तौर पर कहा कि रामनवमी के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । यदि वे भाड़ा पर डीजे देते हैं तो सारी जवाबदेही संचालकों की होगी । उनके डीजे को जप्त कर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा राम नवमी को जुलूसक्ष् निकालने वालों को भी लाइसेंस लेना जरूरी है इसके लिए नियमानुसार उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा।
हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुए पुर्व में उपद्रव के बाद जिला प्रशासन सख्त दिख रही है। यही कारण है कि जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा इस मौके पर लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्थानीय स्तर पर थाना व अन्य जगहों पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को लाइसेंस लेने की बात हुईं है।
वही सभी संचालकों को एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी डीजे संचालकों को जोड़कर दी गई। कोसी भी समस्या होने पर अविल्म कार्रवाई का आश्वासन दी गई । मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, इंस्पेक्टर महेंद्र राम, डीएसपी रीडर दिपांशु सिंह, आदि उपस्थित थे ।