“अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बीआरएबीयू की टीम ने चार विधाओं में लहराया परचम
“मुजफ्फरपुर.अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी की टीम ने चार विधाओं में परचम लहराया है। अंतर विश्वविद्यालय महोत्सव पंजाब के पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में हुआ था। इसमें 109 विश्चविद्यालयों की टीम शामिल थी।
पोस्टर प्रतियोगिता में आरबीबीएम कॉलेज की निवेदिता कुमारी ने तृतीय, कार्टूनिंग में एलएस कॉलेज की ऋचा कुमारी ने तृतीय, एकल तबला वादन में एसएनएस कॉलेज के छात्र शाश्वत श्याम और आरडीएस कॉलेज के प्रणव प्रताप आर्या (हारमोनियम वादक) ने तृतीय और विवि हिंदी विभाग की निवेदिता कुमारी, लवली कुमारी,
एलएनटी कॉलेज के हिमांशु कुमार एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के अभिषेक कुमार ने समूह ललित-कला की विधा इंस्टॉलेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पहली बार बीआरएबीयू की टीम ईस्ट जोन में चयनित सभी चार विधाओं में पुरस्कार हासिल की है। कंटिनजैंट इंचार्ज प्रोफेसर इन्दुधर झा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा परिणाम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है।