Thursday, January 23, 2025
Patna

“पटना पहुंचे बॉलीवुड एक्टर नील नितीन मुकेश,महावीर मंदिर में हनुमान जी का किया दर्शन,फैंस की होड़

पटना.अपने समय के मशहूर गायक नितीन मुकेश अपने बेटे और बॉलीवुड एक्टर नील नितीन मुकेश और परिजनों के साथ आज शाम महावीर मंदिर पहुंचे। शाम 5 बजे महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरन ने सभी का स्वागत किया। नितीन मुकेश के साथ उनकी पत्नी निशी माथुर, छोटे पुत्र नमन, बड़े बेटे नील नितीन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी और नील की बेटी नुर्वी ने भी महावीर मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।

महावीर मंदिर में ध्यान लगाया

नितीन मुकेश ने अपने परिजनों के साथ स्वर्ण मुकुटधारी हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह के समक्ष कुछ क्षण रुककर ध्यान लगाया और अपने आराध्य से करबद्ध प्रार्थना की। गर्भगृह में मौजूद पुजारी ने नितीन मुकेश को परिजनों समेत हनुमानजी का आशीर्वाद स्वरूप रामनामा अंगवस्त्र भेंट किया। टीका लगाया, आशीर्वादी माला भी पहनायी और प्रसाद दिया।

सभी देवताओं के दर्शन किए

नितीन मुकेश लगभग आधा घंटा महावीर मंदिर में रुके। उन्होंने मंदिर के दक्षिण-पूर्वी कोने पर स्थित शनि भगवान, सरस्वती माता, राम-सीता और सत्यनारायण भगवान के दर्शन किए। अपने समय के महान गायकों में शुमार स्व. मुकेश के सुपुत्र नितीन मुकेश और मशहूर अभिनेता पौत्र नील नितीन मुकेश के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए भक्तों के बीच होड़ मची रही।

नितीन मुकेश अपने दोनों बेटों और परिजनों के साथ महावीर मन्दिर के पिछले हिस्से में भूतल स्थित प्राचीन राम-जानकी मन्दिर और शिवलिंग के दर्शन भी किए। हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन से अभिभूत नितीन मुकेश ने कहा कि महावीर मन्दिर में हनुमानजी के दोनों स्वरूपों के दर्शन हुए। एक मनोकामनाओं को पूरा करनेवाले मनोकामना पूरन हैं तो दूसरे दुखों को हरनेवाले दूखहरन।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!