बेगूसराय;पहले किया प्रेम विवाह अब फोन पर दे दिया तलाक
बेगूसराय |मोबाइल से मैसेज देकर फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा-2 वार्ड 10 निवासी पति मो. मकबूल उर्फ कबूल ने अपनी पत्नी को 3 तलाक देने के बाद वह न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। पिछले 18 दिन से पीड़िता अपने दुधमुंहे बेटे को गोद में लेकर महिला थाना और एसपी ऑफिस का चक्कर लगा रही है। पीड़िता रुखसाना का आरोप है कि महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी मेरे पति और उसके परिजनों ने सांठ-गांठ कर ली है।
इसी वजह से मेरी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। जबकि मैं 7-8 बार महिला थाना पहुंच कर एफआईआर की गुहार लगा चुकी है। थाने में घंटों बैठने के बाद मुझे शाम को घर जाने के लिए कह दिया जाता है। पीड़िता ने बताया कि वह 2 बार एसपी कार्यालय भी गई थी।