Friday, December 27, 2024
BegusaraiSamastipur

हेमन ट्रॉफी में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से रौंदा, इस खिलाड़ी ने कर दिया कमाल

बेगूसराय)। Begusarai News Today: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अंतर जिला ग्रुप जी का मुकाबला बांका एवं बेगूसराय के बीच बुधवार को बरौनी फर्टिलाइजर मैदान में खेला गया। इसमें बेगूसराय की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में बेगूसराय ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 344 रन बनाए।

बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। पृथ्वी राज ने 75 रन जबकि मुरारी कुमार ने 67 रनों का योगदान दिया। बांका की ओर से कुणाल ने एक विकेट एवं राशिद रजा ने एक विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांका की टीम 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। बांका की ओर से आलेख राज ने 32 एवं पुनीत यादव ने 20 रनों का योगदान दिया।

बेगूसराय के अतुल प्रकाश ने जीता मैन ऑफ द मैच
बेगूसराय की ओर से कृष्णा एवं अजिंक्य ने तीन जबकि सर्वजीत यादव ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के अतुल प्रकाश को बेगूसराय जिला क्रिकेट तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश, आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार, बेगूसराय के कोच दिलजीत कुमार एवं ललन लालित्य ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

अंपायर के रूप में सनी कुमार एवं रवि कुमार थे। जबकि स्कोरर के रूप में विश्वजीत एवं राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानू बेगूसराय टीम के कोच दिलजीत कुमार, निराला कुमार, शोभित पासवान आदि उपस्थित थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को बांका एवं जमुई के बीच मैच खेला जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!