हो जाये सावधान;साइबर ठग पीएनबी वन एपीके का फर्जी फाइल ग्राहकों को भेजकर कर रहे हैं ठगी
बेगूसराय।सावधान, अब साइबर अपराधी बैंक का फर्जी ऑनलाइन एप बनाकर नये तरीके का साइबर फ्रॉड करने लगे हैं। बखरी में पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी वन का फर्जी एप बनाकर बैंक खाताधारियों के साथ साइबर फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्रिमनल व्हाट्सएप पर पीएनबी वन का फर्जी एप भेजते हैं। जिसे अगर डाउनलोड किया जाता है तो साइबर अपराधी संबंधित लोगों के मोबाइल स्क्रीन को हैक कर लेते है। जिसके जरिए आपके मोबाइल की हर गतिविधि साइबर अपराधी को पता चलती रहती हैं। अगर खाताधारक पीएनबी वन एप के जरिए अगर किसी तरह का लेनदेन करते हैं। तो हैक किए गए मोबाइल स्क्रीन के जरिए अपराधी आपके सुरक्षा कोड को जान सकते हैं।
फिर देखते ही देखते पलक झपकते ही आपके खाते की सारी राशि गायब हो सकती है। बताते चलें कि साइबर अपराधी मोबाइल के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड का एक से बढ़कर एक तरीके का इजाद कर लोगों को हमेशा चुना लगाने का काम करते हैं। इसलिए उक्त मामले में भी फर्जी पीएनबी वन एपल को डाउनलोड नहीं कर संभावित खतरे से बचा जा सकता है। साथ ही व्हाट्सएप पर फर्जी एपल भेजने वाले नंबर को ब्लाक कर देना चाहिए। इस संबंध में पीएनबी के शाखा प्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने भी अनजान नंबर से भेजे गए किसी भी तरह के फर्जी एपल को डाउनलोड नही करने एवं ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हरवक्त जागरूक रहने की सलाह खाताधारकों को दी है।