Tuesday, December 3, 2024
EducationPatna

बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन

पटना।महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अपने समस्त स्टाफ की प्रशंसा में गीत, डांस एवं टाइटल्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपनी पढ़ाई के समय के अनुभवों व मधुर स्मृतियों को साझा किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अंतिम वर्ष की छात्राओं के साथ बिताए स्नेहिल एवं सुखद पलों को याद करते हुए आने वाले सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ अनुपमा यादव ने छात्राओं को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ माधवी शर्मा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत मेहनत को सफलता का मंत्र बताया और सफल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस फेयरवेल का खिताब कुमारी अंजली ने जीता। मिस पर्सनालिटी कुमारी अंशु एवं मिस ऑल राउंडर कुमारी संजू चुनी गई। विज्ञान विभाग की सभी प्राध्यापिकाएं,लैब अटेंडेंट एवं कॉलेज के अन्य स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!