Wednesday, January 8, 2025
Patna

ऑटो चालक से स्पीड कम करने को कहा लेकिन माना नहीं; चंद मिनट बाद हादसा; 7 लोगों की मौत

पटना.अनीसाबाद से यात्री को लेकर चला ऑटो न्यू बाइपास एनएच 30 पर रामलखन पथ के पास पलटने के बाद पटना मेट्रो निर्माण में लगी क्रेन से टकरा गया। हादसा बाइपास पर श्यामा ट्रस्ट हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के सामने हुआ। मंगलवार की सुबह पौने चार बजे हुए इस हादसे में ऑटो में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई है।

 

मरनेवालों में मोतिहारी के चिरैया के 3, मधुबनी व नेपाल के जलेश्वर के एक-एक शामिल हैं। हादसे में एक यात्री बच गया। जबकि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त क्रेन निर्माण कार्य के पास बैरिकेडिंग करने लिए बोर्ड लेकर जा रही थी। क्रेन से टकराने के बाद ऑटो (बीआर 01 पीक्यू 4968) के परखचे उड़ गए। उसका ऊपरी हिस्सा मौके वारदात से 10 मीटर दूर जा गिरा।घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। घटना से चंद सेकंड पहले ही चालक ऑटो से कूदकर फरार हो गया। पटना में अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है। इस ऑटो में चालक समेत कुल नौ यात्री सवार थे। सभी यात्री बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। एक यात्री मुकेश कुमार सहनी बच गए। बाकी सब की मौत हो गई।

 

आंखों देखी – अचानक बाएं से दाएं मोड़ा और हम फेंका गए

 

घायल मुकेश साहनी ने बताया कि हम चितकोहरा में रहते हैं। पूजा के लिए गांव जा रहे थे। चितकोहरा से ऑटो से अनीसाबाद पहुंचे। वहां से जीरोमाइल के लिए ऑटो लिए। ऑटो स्पीड में था। रामलखन पथ के पास अचानक ऑटो बाएं से दाएं मुड़ा। हम आगे बैठे हुए थे और फेंका गए। ड्राइवर कूदकर भाग गया। फिर तेज आवाज के साथ ऑटो टकरा गई। इसके बाद हमें कुछ याद नहीं है। मेरा हाथ टूट गया है।

 

पटना मेट्रो की… रूट डायवर्ट नहीं किया

 

न्यू बाइपास पर श्यामा ट्रस्ट हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के सामने घटना हुई है। अस्पताल के सामने ही मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। पूरा हादसा सीसीटीवी में रिकार्ड है। मंगलवार की दोपहर तक निर्माण स्थल के पूरी तरह बैरिकेट नहीं किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक क्रेन बैरिकेडिंग का बोर्ड उठाकर जा रही है। एक गार्ड निर्माणस्थल से आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। यहां वाहन तेजी से जा रहे हैं।

 

ऑटो पलटा, फिर क्रेन से टकराया- मेट्रो

 

डीएमआरसी की प्रवक्ता मोनिषा दुबे ने बताया कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कॉरिडर- 1 के पीलर 72 के पास बैरिकेडिंग काम काम क्रेन से किया जा रहा था। कार्य मेट्रो के सुरक्षा कर्मियों और ट्रैफिक मार्शल की निगरानी में हो रहा था और वहां सुरक्षा के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं। ऑटो पलटने के बाद क्रेन से टकराया।

 

ऑटो-मेट्रो की लापरवाही- ट्रैफिक डीएसपी

 

ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार ने बताया किप्रथम दृष्टया इस घटना में ऑटो चालक की लापरवाही सामने आई है। मेट्रो की लापरवाही की जांच की जा रही है। सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। बाइपास ट्रैफिक थाना में केस दर्ज किया गया है।

 

ऑटो चालक की… स्पीड कम नहीं किया

 

सभी यात्री बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए इस ऑटो पर सुबह करीब साढ़े तीन बजे ऑटो पर सवार हुए थे। पूरी रफ्तार से चालक ऑटो को चला रहा था। हालांकि ऑटो पर आगे की सीट पर चालक के साथ बैठे मुकेश व अन्य यात्रियों ने चालक को रफ्तार कम करने को कहा पर चालक ने उनकी बातों को नहीं माना। थोड़ी देर बाद ही ऑटो पलट गया और फिर हाइड्रा को जाकर ठोक दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!