Monday, January 27, 2025
Dalsinghsarai

वोटरों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे देखते हुए लॉ इन ऑडर बनाए रखना है:अपर समहार्ता

दलसिंहसराय, प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह,पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 134-उजियारपुर विधान सभा एवं विभूतिपुर विधान सभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारी, संबधित पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एंव अधिकारी के साथ का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.संचालन सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया.

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि सेक्टर का नक्शा सभी पदाधिकारी को रखना है.वोटर बूथ और आपका एरिया महत्वपूर्ण है.इसलिए सभी को इस बात का ध्यान रखना है.चुनाव में कोताही नहीं बरतीं जाएगी. इसके साथ ही वोटर लिस्ट सहित कई चीजों को लेकर अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए.

 

 

वही एसपी विनय तिवारी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में वोटर महत्वपूर्ण है.चुनाव के बाद एवीएम को सुरक्षित वृजगृह में पहुंचा देना है.सभी थाना क्षेत्र में स्थाई वारंटी को 10 दिनों के अंदर गिरफ्तार सुनिश्चित करें.ताकि चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.पूर्व की चुनाव में हुई कोई भी आपराधिक घटना में सम्मलित व्यक्ति पर करवाई करनी है.देशी, विदेशी शराब, जहरीला शराब बनाने वालो को भी गिरफ्तार करना है.लाइसेंसी हथियार का सत्यापन कराते हुए,हथियार जमा कराने का कारण देते हुए हथियार जमा कराना है.इसे लेकर 12 कारण दिए गए है. जिसे बताते हुए जमा कराना है.

 

 

 

इस दौरान एसपी ने दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन को फटकार लगाते हुए कहा बॉर्डर चेक पोस्ट पर जांच सही नही हो रही है. चेक पोस्ट पर जांच ढंग से होती तो एनएच 28 के बल्लोचक के पास फायरिंग करने वाले भागने में सफल नहीं होते.बॉर्डर चेक पोस्ट पर जांच को दुरुस्त करें.हर समय उस जगह पुलिस अधिकारी होने चाहिए.फायरिंग कि घटना के बाद निरिक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी नहीं मिले थे. जो लापरवाही को दर्शाता है.चेक पोस्ट पर हर चीज की जाँच करनी है.गाड़ी से लेकर आदमी की जाँच करनी है ताकि किसी भी अपराधी क्षेत्र में ना घुस सके ना ही कोई अपराधी अपराध कर सीमा क्षेत्र से बाहर निकल सके. बॉडर सीलिंग में लापरवाही पर करवाई की जाएगी.

 

 

 

इस दौरान मौजूद आरो सह अपर समहार्ता अजय कुमार तिवारी ने चुनाव से पहले सभी तैयारी पूरी करने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे.मतदान के दौरान अगर मशीन खराब होती है तो उसे पूरा चेंज करना होगा. नोटा भी एक उम्मीदवार है, इसलिए उस बटन को भी देखना है कि सही से काम कर रहा है या नहीं.वोटरों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे देखते हुए लॉ इन ऑडर बनाए रखना है.पुरुष,महिला,वृद्ध व दिव्यांग का अलग अलग लाइन लगाना है.किसी भी कर्मी का झुकाव कोई भी उम्मीदवार की और ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखना है.मतदान के दिन सभी कर्मी को सुबह 7 से 9 बजे तक एक्टिव रहना है.ताकि कही से भी ईवीएम खराब की शिकायत होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा सके.किसी भी पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए.वही मतदाता जागरूकता को लेकर

 

 

 

बैठक में दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा,रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ,एसडीओ आकाश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, दलसिंहसराय सीओ नेहा कुमारी, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी थाना के थानाध्यक्ष, सभी सेक्टर पदाधिकारी और चुनाव से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!