आर एल महतो बी एड कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन
दलसिंहसराय। स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह का शुभारंभ डॉ० आंबेडकर के छवि चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० धर्मेन्द्र कुमार ने बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सामाजिक न्याय के संघर्ष का योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समता की स्थापना हेतु आजीवन संघर्षशील रहे। वहीं कॉलेज के प्राध्यापक योगेश कुमार ने कहा कि बाबासाहेब विधि विशेषज्ञ, राजनीतिक, समाज सुधारक और अद्वितीय वक्ता थे।
उन्होंने हमें लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी स्वरूप का एक संविधान दिया। समारोह के अंतर्गत कॉलेज में अध्ययनरत बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण में प्रथम राहुल कुमार तांती, द्वितीय श्रवण कुमार, तृतीय दशरथ कुमार रहे। वहीं कवित्तोंचारण में प्रथम पुष्पलता कुमारी, द्वितीय रूपा कुमारी, तृतीय शीतल चौहान रही। चित्रकला में प्रथम रजनीश कुमार साह, द्वितीय पूजा कुमारी, तृतीय सलोनी कुमारी हुई। निबंध में प्रथम पीयूष कुमार, द्वितीय विवेक कुमार, तृतीय राजन कुमार रहे।
गीत संगीत में शीतल चौहान, द्वितीय रूपा कुमारी, तृतीय सरिता कुमारी रही। इन सभी को मोमेंटो, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। समारोह में मंच संचालन निर्मल कुमार चंचल ने किया। इस दौरान सत्यम, रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, राजेश कुमार गिरी, हसन राजा अंसारी, मुकेश राय, अनिल कुमार प्रभात, सर्वेश सुमन, आकांक्षा कुमारी, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, श्वेता कर्ण, कविता चौधरी उपस्थित रहे।