Saturday, January 4, 2025
PoliticsDalsinghsaraiSamastipur

उजियारपुर से महागठबंधन के आलोक मेहता करेंगे नामांकन, मुसरीघरारी में सभा में तेजस्वी यादव होंगे शामिल

दलसिंहसराय। उजियारपुर की जनता ट्रैक रिकार्ड के आधार पर मतदान करती है। जनता को अब सब कुछ समझ चुकी है की कौन उम्मीदार बेहतर और उनके के लिए काम करेगा,उक्त बातें एनएच 28 स्थित एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महागबंधन के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने कही.उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2004 जब मैं सांसद था.उस समय कितना काम हुआ सब ने देखा है.

 

विधायक रहते हुए भी हमने क्षेत्र में कई काम किए.वर्षो पुरानी मांग दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर रोड ओवरब्रिज निर्माण का स्वीकृत मैने केबिनेट में रहते हुए कराया था.70 प्रतिशत राशि राज्यांश से दिलवाया.इसके अलावे समस्तीपुर डीआरएम चौक से उजियारपुर वाली सड़क का निर्माण कार्य मेरे अथक प्रयास से सफल हुआ है.लोग मेरे ट्रैक रिकार्ड के आधार पर लोग मतदान करेंगे.

 

जनता सब कुछ समझती है.इसके अलावे उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मै महागठबंध से नामांकन करूंगा.वही मुसरी घरारी के ब्रह्म स्थान में सभा का आयोजन किया गया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावे महागठबंधन के सभी पार्टी के नेता सभा को संबोधित करेंगे.इस दौरान अरविन्द सहनी,अज्य्या यादव,रोमा भारती, राज दीपक,नंदू महतो, विधानचंद्र,चंदन प्रसाद,आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!