Thursday, January 23, 2025
Patna

“पटना में ट्रक पर दिखा हवाई जहाज:टर्निंग के लिए टोल प्लाजा पहुंचा,कई गाड़ियां जाम में फंसी

पटना में नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर शाम एक एयर इंडिया का हवाई जहाज सड़क पर देख लोग अचंभित हो गए। पटना के NH 30 नेशनल हाइवे दीदारगंज टोल प्लाजा के पास एक एयर इंडिया का विमान एक ट्रक पर लोड था। ट्रक पर हवाई जहाज का स्क्रैप लोड था। एयर इंडिया की यह फ्लाइट काफी लंबी थी।

फ्लाइट लंबी और अपेक्षाकृत सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण सड़क पर घूमने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसके कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।

जाट गोल्डन ट्रांसपोर्ट अजमेर की ट्रक पर एयर इंडिया का स्क्रैप जहाज लोड था। पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास सड़क चौरी होने के कारण ट्रक को घुमाने की कोशिश करने लगे। इसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। कई गाड़ियां टोल प्लाजा दीदारगंज के पास जाम में फंस गई। दीदारगंज टोल प्लाजा के कई कर्मचारियों को सड़क जाम में फंसे ट्रक पर लोड एयर इंडिया के हवाई जहाज का स्क्रैप सड़क से हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों की कोशिश के बाद ट्रक पर लोड स्क्रैप हवाई जहाज को दीदारगंज नेशनल हाइवे के रास्ते बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!