Saturday, December 21, 2024
Jobs VacancyPatna

Agniveer Bharti परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, तीन शिफ्टों में होगा ऑनलाइन एग्जाम

Agniveer Bharti ;मुजफ्फरपुर।Agniveer Bharti Online Exam:  प्रत्येक छह महीने पर होने वाली इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के इस बार का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती एआरओ के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर के पांच ऑनलाइन सेंटरों पर तीन शिफ्टों में अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।अलग-अलग श्रेणियों के पदों पर भर्ती वाले अभ्यर्थियों के लिए शिफ्ट वाइज परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। श्रेणी वाइज प्रश्न पत्र सेट किया गया है। उनकी टाइमिंग भी अलग होगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक, दूसरी पाली साढ़े ग्यारह से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा तीसरी पाली ढ़ाई से साढ़े तीन बजे तक ली जाएगी।

उसके बाद अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास की परीक्षा होगी। इसके बाद आरटी जेसीओ, आरटी पंडित, पादरी, बुद्धिज्म पद के लिए परीक्षा ली जाएगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी से अग्निवीर टेक्निकल ड्यूटी वालों के लिए 50 अंकों का पश्नपत्र होगा.टाइमिंग 60 मिनट और अन्य का 100 अंक और समय दोगुना यानी 120 मिनट का समय आनलाइन परीक्षा के लिए दी जाएगी। पोस्ट वाइज एग्जाम की तिथियां जारी की गई हैं जिसे joinindianarmy.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

अग्निवीर जीडी परीक्षा शेड्यूल
अग्निवीर जीडी की परीक्षा 22 अप्रैल, 23, 24, 25 और 29 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके बाद अग्निवीर जनरल ड्यूटी वूमेन एमपी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं-10वीं का एग्जाम 30 अप्रैल को होगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट पद का एग्जाम 3 मई को होगा। इसका लिंक मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जाएगा। उसी लिंक से अभ्यर्थी एडमिड कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को रंगीन एडमिट कार्ड प्रिंट कराना होगा।इस बार फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद सभी पदों के लिए एक एडाप्टिबिलिटी टेस्ट भी होगा जिसमें यह चेक किया जाएगा कि अभ्यर्थी मिलिट्री के माहौल में ढलने लायक है या नहीं। फेल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। इसमें जो पास होगा, उसी को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। फिजिकल टेस्ट लिखित के बाद फिजिकल टेस्ट होगा।

फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे, जो 40 मार्क्स के होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। नौ बार पुल अप्स लगाने होंगे, जिसके लिए 33 मार्क्स दिए जाएंगे। नौ फीट लंबी कूद मारनी होगी। जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!