Thursday, January 23, 2025
dharamPatnaSamastipur

“खरमास की समाप्ति के बाद गूंजने लगी शहनाई:अप्रैल और जुलाई में 14 लग्न मुहूर्त

पटना.खरमास की समाप्ति के एक सप्ताह के बाद कल गुरुवार से शादी-विवाह का सिलसिला शुरू होगा। इस बार मई और जून महीने में लग्न नहीं होने से अप्रैल और जुलाई में शादियों की भरमार रहेगी। इसके बाद फिर चार महीने के बाद 12 नवंबर मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के बाद से लग्न शुरू होंगे। बनारसी पंचांग के अनुसार 16 नवंबर से आरंभ होकर 15 दिसंबर तक कुल 18 लग्न है। इसमें 9 लग्न नवंबर में तथा दिसंबर में भी 9 लग्न है। इसके बाद अगले साल 14 जनवरी 2025 के बाद का मुहूर्त शुरू होगा।

शादी-ब्याह में प्रमुख ग्रहों की शुभता जरूरी

आचार्य राकेश झा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है। इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है। शास्त्रों में शादी के शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में बृहस्पति, शुक्र एवं सूर्य का शुभ होना जरूरी है। रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होते हैं। इन तिथियों पर शादी-विवाह को बेहद शुभ माना गया है।

मई-जून में नहीं होंगे विवाह संस्कार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह संस्कार के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। खरमास की समाप्ति के बाद चौदह दिन शुभ मुहूर्त है। इसके बाद पुनः 23 अप्रैल मंगलवार से 30 जून रविवार तक शुक्र ग्रह के अस्त होने से वैवाहिक कार्य नहीं होंगे। प्रमुख ग्रहों के अस्त या नीच होने की स्थिति में विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं होता है। जुलाई मास में शुक्र के उदय होने के बाद शादी-ब्याह का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

मिथिला पंचांग में 10 तो बनारसी में 14 लग्न मुहूर्त

खरमास के बाद शादी-ब्याह का सिलसिला अब शुरू हो रहा है। पंचांगीय गणना के अनुसार मिथिला पंचांग में चातुर्मास तक कुल 10 लग्न मुहूर्त है। वहीं, बनारसी पंचांग में 14 मुहूर्त है। बनारस के महावीर पंचांग के अनुसार अप्रैल में सात तथा जुलाई में भी सात वैवाहिक लग्न है। इसके बाद चार महीने के लिए चातुर्मास लग जाएगा। लग्न के दौरान सभी व्यवसाय गतिशील रहते है। लग्न थमने से व्यापर में भी गिरावट आ जाती है I

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

मिथिला पंचांग के अनुसार

अप्रैल: 18,19,21,25,26,28

मई: 1

जुलाई: 10,11,12

बनारसी पंचांग के मुताबिक

अप्रैल: 18,20,21,22,23,25,26

जुलाई: 9,10,11,12,13,14,15

नवंबर: 16,17,22,23,24,25,26,28,29

दिसंबर: 2,3,4,5,9,10,11,14,15

Kunal Gupta
error: Content is protected !!