टिकट मिलने के बाद समस्तीपुर में शांभवी का रोड शो:मंदिरों में टेका माथा,कहा- रिकॉर्ड बनाएगी
समस्तीपुर की NDA प्रत्याशी लोजपा रामविलास की उम्मीदवार शांभवी चौधरी टिकट लेने के बाद गुरुवार को पहली बार समस्तीपुर पहुंची। समस्तीपुर के मुसरीघरारी में पहुंचने पर JDU, LJP और BJP के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुसरीघरारी से समस्तीपुर कर्पूरी स्मारक स्थल तक रोड शो का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों को उन्होंने हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शांभवी देश की सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकार्ड बनाएगी।
समस्तीपुर पहुंने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी स्मारक और बाबू सत्यनारायण सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भी साथ थे। माल्यापर्ण करने के दौरान लोजपा रामविलास पासवान के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी, वीरेंद्र जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है : शांभवी
शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पूर्जा-अर्चना कर निकली शांभवी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर आकर पता चला कि यहां की जनता का दिल बहुत बड़ा है। उनका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इससे बड़ी बात और क्या होगी। वह तन, मन, धन से समस्तीपुर की जनता की सेवा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि थानेश्वरस्थान मंदिर में जलाभिषेक कर उन्होंने महादेव का आशीर्वाद मांगा है।
समस्तीपुर में रोड के बाद शांभवी का काफिला मथुरापुर होते हुए भरगवती स्थान मन्नीपुर, गुदारघाट, शिवाजीनगर,बहेड़ी, माहे, सिंघिया , ड्योढी होते हुए कुशेश्वर स्थान पहुंचेगा, जहां वह पूजा-अर्चना करेंगी।