Saturday, January 11, 2025
Patna

“प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या,लड़की से मिलने गया,और फिर हो गई घटना

गया .प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक राहुल कुमार (25) रामपुर थाना क्षेत्र के गांगो बिगहा के रहने वाले विनोद यादव का पुत्र है। राहुल सामान ढोने वाला ऑटो चलाकर जीविकोपार्जन करता था। सोमवार की शाम करीब पांच बजे राहुल का शव मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरियो के पास उसी के ऑटो पर रखा मिला। सूचना पर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन के हवाले कर दिया गया।

पोस्टमॉर्टम हाउस के पास रहे मृतक के चाचा गोपाल यादव ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम राहुल को फोन कर मानपुर बुलाया गया था। फोन आने के बाद वह ऑटो लेकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं आया। अगले दिन 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे राहुल से बता हुई। उसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा, तो किसी अनहोनी की आशंका पर रामपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच शाम सात बजे पुलिस ने सूचना दी कि हरियों के पास एक शव मिला है, जाकर उसकी शिनाख्त कर लें। जब वे लोग वहां पहुंचे, तो शव राहुल का ही था। उसके शरीर पर पीटने के गहरे दाग थे। उसकी लाठी-डंडे व लोहे की रड़ से बुरी तरह पिटाई कर हत्या कर दी गई थी।

हत्या में चार लोगों के नाम आ रहे सामने

मृतक के चाचा गोपाल यादव ने बताया कि चंदौती थाना के पीछे रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसी लड़की की एक बहन की शादी मानपुर में हुई थी। राहुल अक्सर प्रेमिका की बहन से मिलने मानपुर आया-जाया करता था। बताया कि उन लोगों को आशंका है कि राहुल की पीटकर हत्या करने में चार लोगों का हाथ है। इन चारों में उन्होंने किशोरी चाय वाला के नाती रितिक, चंदन उर्फ ललटेन व विकास कुमार एवं हत्या का मास्टर माइंड देवन सिंह का नाम बताया है। बताया कि अंतिम संस्कार के बाद इन्हीं लोगों को आरोपित कर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि हत्या के इस मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दी गई है। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!