Wednesday, January 15, 2025
Patna

“पुरुषोत्तम एक्स. से कटकर युवक की मौत, बाजार से शादी का सामान लेकर जा रहा था घर

फतेहपुर.गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित गोपालकेड़ा गांव के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई।युवक बाजार से शादी का सामान लेकर घर जा रहा था। रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गई। मृतक युवक फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपालकेड़ा गांव का ही रहने वाला था। यह घटना शनिवार दोपहर की है।

बताया गया है कि गोपालकेड़ा गांव निवासी शिवधारी यादव के छोटे पुत्र का रविवार को बारात जाना था। इसी की तैयारी में घर के लगे हुए थे। दूल्हे का बड़ा भाई व शिवधारी का तीसरे नंबर का पुत्र शैलेन्द्र यादव (25) घर से डुमरीचट्टी बाजार कुछ सामान खरीदने गया था। वह सामान खरीदकर घर लौट रहा था। गांव के इस पार से उस पार जाने के लिए रेल लाइन पार कर था था। इसी समय नई दिल्ली से पूरी जा रही 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तेज गति में आ गई। वह संभल पाता व बचने का प्रयास कर पाता ट्रेन के चपेट में आ गया। इसमें कटकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इधर, घटना की खबर मिलते ही परिजन चीख-पुकार करते घटना स्थल पर पहुंच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर फतेहपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद परिजनों व लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अंग5नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!