Friday, January 10, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर का व्यक्ति बेगूसराय में 9 घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़ा रहा युवक,उतरते ही पुलिस ने हिरासत में लिया

समस्तीपुर /बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित मोबाइल टावर पर आज एक सनकी युवक चढ़ गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब 9 घंटे के इंतजार के बाद शाम में सनकी युवक खुद टावर पर से नीचे उतरा। जिसे हिरासत में लेकर तेघड़ा थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में उसने अपने को समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित पतेलिया गांव निवासी अशोक साह बताया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 35 साल का युवक मोबाइल टावर के टाॅप पर से कभी दो तीन सीढ़ी नीचे आता, फिर ऊपर चढ़ जाता था।

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा उसे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बार-बार अपनी बातें बदल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!