Thursday, December 5, 2024
Patna

झूठ बोलने वाली सरकार किसी का भला नहीं कर सकती: मुकेश सहनी ने कहा- 5 किलो अनाज को मोदी सरकार विकास बता रही है

पटना.विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आज बांका के कटोरिया, पूर्णिया के बौंसा और धमदाहा में राजद प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाओं का संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

आम जनता का भला नहीं कर सकती है

मुकेश सहनी ने कहा कि झूठ बोलने वाली सरकार कभी भी आम जनता का भला नहीं कर सकती है। बीजेपी के लोग पांच किलो अनाज का ढिंढोरा पीटकर इसे विकास बता रही है। इससे बड़ा हास्यास्पद क्या हो सकता है। 10 साल तक सत्ता में रहने वाली सरकार पांच किलो अनाज की बात कर रही है।

जनता ही मालिक होती है

पहले की सरकार भी राशन देने का काम किया करती थी। सही अर्थ में जनता ही मालिक होती है, लेकिन आज सरकार खुद को मालिक समझने लगी है। 17 महीने की सरकार में तेजस्वी ने दिखा दिया कि सरकार गरीबों को लेकर कैसे काम करती है। 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई। आज उन घरों में खुशियां है।

मौजूदा सरकार को बदलने की अपील

सहनी ने आम जनता से महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यही सही समय है जब झूठ बोलने वाली और वादा पूरा नहीं पूरे करने वाली सरकर को बदल दिया जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!