“समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर फल दुकानदार की मौत: भागलपुर जाने के लिए रात में निकला था घर से
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर किसी ट्रेन से कटकर शहर के फल दुकानदार की मौत हो गई। मृतक फल दुकानदार शहर के गुजारी बाजार वार्ड 23 मोहल्ला निवासी पप्पू साह का बेटा गोलू कुमार 26 वर्ष बताया गया है। शव की पहचान के बाद रेल पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिवार के लोगों ने बताया कि गोलू रात भागलपुर जाने के लिए घर से निकला था।
कपड़े से हुई युवक की पहचान
घटना के संबंध में बताया गया है कि गोलू शहर के गुजारी बाजार का रहने वाला है रात वह भागलपुर जाने के लिए मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी पकड़ने के लिए घर से करीब 11:45 बजे निकला था, लेकिन सुबह वह भागलपुर नहीं पहुंचा। उसका फोन भी नहीं लग रहा था, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान परिवार के लोगों को जानकारी मिली की रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत समस्तीपुर जंक्शन पर हो गई है। इसके बाद परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे तब गोलू के लिए शव की पहचान की गई, जिसके बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया।
गोलू की पहचान पहने हुए कपड़ा के आधार पर की गई है। क्योंकि उसके पास न हीं मोबाइल मिल सका, न हीं कोई पहचान से संबंधित कागजात मिला है। माना जा रहा है की ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वह रेलवे ट्रैक के नीचे आ गया । जिससे कि कट कर उसकी मौत हो गई। गोलू की मौत किस ट्रेन से कट कर हुई है इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखे जाने के बाद जीआरपी को सूचना दी थी। जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था तब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।
भागलपुर नहीं पहुंचने पर की खोज
बताया गया है कि गोलू भागलपुर जाने के लिए घर से निकला था ट्रेन सुबह 6:00 बजे भागलपुर पहुंचने के बावजूद भी वह भागलपुर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी लगातार बंद मिल रहा था ।जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की इसके बाद लोगों को जानकारी मिली की ट्रेन से कटकर रात एक युवक की मौत हुई है जिसके बाद परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचकर उसके सब को देखा तो पहचान की गई। हालांकि गोलू का मोबाइल बैग आदि अब तक बरामद नहीं हो सका है।
क्या बोले GRP थानाध्यक्ष
दूसरी और समस्तीपुर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात किसी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई थी ।जानकारी के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।पहचान नहीं होने के कारण शव देरको सुरक्षित रखा गया था शनिवार दोपहर परिवार के लोगों ने शव की पहचान की है शव को परिजनों को सौंप दिया गया है घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज की गई है।