“समस्तीपुर स्टेशन पर सिपाही के गर्दन पर ब्लेड से हमला ,भर्ती, हमलावर बोला- मेरा हाथ तोड़ा, इसलिए किया ऐसा
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बदमाश ने सिपाही के गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में ऑन ड्यूटी सिपाही अरुण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, हमले के बाद भाग रहे नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल GRP आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जख्मी सिपाही अरुण कुमार ने बताया कि वह प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आकर रुकी थी। वह सीढी से नीचे की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से नाबालिग ने ब्लेड से हमला कर दिया।
जख्मी होने के बावजूद सिपाही ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को बंगाली टोला रोड से पकड़ लिया। वहीं, जख्मी सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी राजेश कुमार ने बताया कि अरुण कुमार ने डंडे से मारकर मेरा हाथ तोड़ दिया। इसके बाद मैंने उन पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमला कंधे पर किया था, लेकिन वो झुक गए और इस कारण ब्लेड उनके गर्दन पर जा लगी।समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि सिपाही अरुण कुमार पर हमला करने के बाद भाग रहे युवक को पकड़ लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।