Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र मे 9,45,962 पुरुष मतदाता 8,54,902 महिला मतदाता,पहले दिन चार-चार नाजीर रशीद कटाए गए

समस्तीपुर।जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर दोनों संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर (अ.जा) और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी। डीएम द्वारा बताया गया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक में 22-उजियारपुर व 23- समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा प्रारूप-1 में आमसूचना निर्गत कर दी गई है।

इसके अनुसार दोनों लोक सभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, मतदान की तिथि 13 मई, मतगणना की तिथि 04 जून और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 06 जून है। वहीं स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उजियारपुर संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभावार कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 24 हजार 753 एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभावार कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 893 है। वहीं दोनों संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कुल बूथों की संख्या 3 हजार 56 है।

इसके साथ ही दोनों संसदीय क्षेत्र में नामांकन का कार्य शुरू हो गया। जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी बनाए गए हैं। इस लोक सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पटोरी हैं। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या ( उसके प्रस्तावक द्वारा ) 25.04.2024 तक (लोक अवकाश के दिनों को छोड़कर) किसी भी दिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न के बीच अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी समाहरणालय समस्तीपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिए जा सकेंगे।

नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष समस्तीपुर में 26 अप्रैल को 11:00 पूर्वाह्न में होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया है।

समस्तीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दोपहर के 2:00 तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था। उधर नामांकन को देखते हुए समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कलेक्ट्रेट के सामने वाली सड़क को वन वे भी कर दिया गया है।

कलेक्ट्रेट में हेल्प डेस्क के अलावा पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है, जो देखेंगे कि जो भी प्रत्याशी नामांकन करने के लिए आ रहे हैं उन पर कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है, उन पर कोई प्राथमिकी दर्ज तो नहीं है। किसी मामले में उन पर वारंट कोर्ट ने जारी किया है। अगर ऐसे लोग नामांकन करने के लिए पहुंचते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं आपराधिक गतिविधि वाले लोग एफीडेविट के साथ अखबारों व टीवी पर चार बार अपना ब्योरा प्रकाशित करवाएंगे।

समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों द्वारा चार-चार नाजीर रशीद कटाए गए

समस्तीपुर :- लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाचार लिखे जाने तक 04 और समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 04 नाजीर रशीद अभ्यर्थियों के द्वारा कटाए गए हैं। बताते चलें की सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 12 हजार 500 रूपये नाम निर्देशन शुल्क निर्धारित किया गया है।

22- उजियारपुर एवं 23 – समस्तीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 18 अप्रैल से नाम निर्देशन की अंतिम तिथि के अपराह्न 3:00 बजे तक नाजीर रशीद के माध्यम से नामांकन शुल्क, नाम निर्देशन प्रपत्र एवं अन्य प्रपत्र उपलब्ध कराने हेतु नाजीर, जिला निर्वाचन कार्यालय समस्तीपुर को प्राधिकृत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया है। उन्हें यह भी निर्देश दिया दिया गया है कि नाम निर्देशन शुल्क प्राप्त किए जाने के उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक इच्छुक अभ्यर्थियों को चार- चार सेट हिंदी में एवम एक सेट अंग्रेजी में नाम निर्देशन प्रपत्र एवम अन्य प्रपत्र तथा कागजात उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!