Thursday, February 27, 2025
Patna

67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन:57 प्वाइंट्स के साथ महाराष्ट्र ओवर ऑल चैंपियन

 

पटना.पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाली 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 57 प्वाइंट्स के साथ महाराष्ट्र ओवर ऑल चैंपियन रही।बालिका वर्ग में 47 अंकों के साथ हरियाणा विजेता और 30 अंकों के साथ तमिलनाडु उपविजेता रहा। वहीं, बालक वर्ग में 31 अंकों के साथ महाराष्ट्र विजेता और 24 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश उपविजेता रहा।

 

 

67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का समापन

देशभर से 1500 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी-पदक देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जीत हार तो खेल का हिस्सा होता है। सबसे ज्यादा जरूरी है खेल भावना के साथ खेलना। निरंतर प्रयास करते हुए लक्ष्य की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ते रहना, सफलता इसी से मिलेगी।

 

 

प्रतियोगिता में 57 प्वाइंट्स के साथ महाराष्ट्र ओवर ऑल चैंपियन

बिहार को पहली बार पांच खेलों- क्रिकेट, फुटबॉल (बालिका), भारोत्तोलन, सेपक टाकरा और एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन का अवसर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया था। इसी कड़ी में 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बिहार के खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन और सीखने को मिला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!