“बिहार के बीपीएससी के 25 प्रशिक्षु अफसरों ने फतेह की कंचनजंघा की चोटी,दिया बधाई
गया.कहते हैं कि जोश और जज्बा का साथ हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता के झंडे बुलंद किये जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 67वीं बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर गया स्थित बीपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 25 प्रशिक्षु अधिकारियों ने। जिन्होंने देश के ऊंचे पहाड़ कंचनजंघा को फतह करने में कामयाबी हासिल की।
गया बीपार्ड में ले रहे हैं प्रशिक्षण
ज्ञात हो कि 67वीं बीएससी परीक्षा में उतीर्ण हुए यह अधिकारी फिलहाल गया के बीपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी टीम के 25 सदस्यों को कंचनजंघा के टूर पर भेजा गया था। जहां नौ दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशिक्षु दल के द्वारा कंचनजंघा की चोटी पर पहुंच कर देश की शान और पहचान तिरंगा ध्वज को फहराया जा सका। 16 हजार फिट की ऊंचाई और माइनस 13 डिग्री सेल्सियस में चढ़ाई करना काफी कठिन था। टीम लीडर पीटीआई एक्स आर्मी मैन छोटेलाल की हौसला अफजाई तथा माता-पिता व मित्रों के भरपूर समर्थन से ही इस कठिन कार्य में सफलता प्राप्त हो सकी है।
टीम में यह अधिकारी थे शामिल जानकारी हो कि उक्त टीम में प्रशिक्षु अधिकारी अभिसार कुमार, आलोक कुमार राय, अनिल कुमार, अल्पिका सिंह, अजय कुमार सिंह, अनुराधा किरण, जय गोपाल नाथ सरकार, जय कृष्ण यादव, कलश कुमार, कामना कुमारी, मुकेश कुमार राज, पंकज कुमार, प्रेम शंकर, प्रिया भारती, पप्पू कुमार, प्रशांत कुमार, राजन कुमार, सुमन कुमारी, शालू कुमारी, साक्षी मिश्रा, सत्येंद्र कुमार मांझी, शशि कुमार, विकास कुमार एवं विवेक आर्य शामिल थे।