Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“समस्तीपुर के 2 एंव उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के 9 का नामांकन पत्र अस्वीकृत,समस्तीपुर से 12 एंव उजियारपुर से 13 उम्मीदवार बचे मैदान में

“समस्तीपुर /उजियारपुर।समस्तीपुर (अ.जा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, एनआईसी वीसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक हरीथा वी कुमार की उपस्थिती में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा की गयी। संवीक्षा के दौरान राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार दास की उम्र, 25 वर्ष से कम होने के कारण, इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र महतो के फॉर्म-26 अपूर्ण रहने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किया गया।

नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों के नाम, 1. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की शाम्भवी, 2. बहुजन समाज पार्टी के राम लखन महतो, 3. भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी के सनी हजारी, 4. राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के पिंकू पासवान, 5. वाजिब अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम, 6. देश जनहित पार्टी के रतन बिहारी, 7. साथी और आपका फैसला पार्टी के लाल बाबू महतो, 8. निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी, 9. निर्दलीय रवि रौशन कुमार, 10. निर्दलीय शषि भूषण दास, 11 निर्दलीय मुकेश चौपाल तथा 12 निर्दलीय अमृता कुमारी हैं। संवीक्षा के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र प्रोज्जवल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार एवम अन्य तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्तावक/निर्वाचन कभिकर्त्ता उपस्थित थे।

“उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के 22 उम्मीदवारों में से 9 का नामांकन पत्र अस्वीकृत, अब 13 उम्मीदवार बचे मैदान में

उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में निवार्ची पदाधिकारी, अजय कुमार तिवारी के द्वारा की गयी। निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के दौरान 9 नामांकन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया गया है। इन सभी के शपथ-पत्र के अपूर्ण रहने के कारण इनके नाम निर्देशन पत्रों को अस्वीकृत किया गया है।

संवीक्षा के दौरान जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है उनमें यह उम्मीदवार शामिल हैं। 1. निर्दलीय चंदेश्वर राय 2. आरएसपीआई (एमएल) के चंद्रशेखर राय 3. निर्दलीय विरेन्द्र कुमार राय 4. बिहार जस्टिस पार्टी के राम लगन राय 5. निर्दलीय अरूण कुमार यादव 6. निर्दलीय राम करण पासवान 7. निर्दलीय आमोद कुमार 8. समता पार्टी के अमन कुमार झा एवं 9. निर्दलीय शत्रुध्न साह

नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थियों के नाम आस प्रकार है। 1. राष्ट्रीय जनता दल के आलोक कुमार मेहता 2. जनता राज विकास पार्टी के मनोज कुमार 3. भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय 4. सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के राम पुकार राय 5. जागरूक जनता पार्टी के निक्की झा 6. बहुजन समाज पार्टी के मोहन कुमार मौर्या 7. राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के संतोष राय 8. सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के अंशु कुमार 9. निर्दलीय नारेन्द्र गिरी 10. निर्दलीय संजय पासवान 11. निर्दलीय अमरेश राय 12. निर्दलीय राकेश कुमार 13. निर्दलीय किशोर कुमार है। संवीक्षा के समय सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अन्य तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्तावक/निर्वाचन अभिकर्त्ता उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!