Saturday, January 11, 2025
Patna

ट्रेन की चपेट में आने से साधु की मौत,चलती गाड़ी के सामने

पटना।शेखपुरा में दानापुर रेलमंडल के अधीन पड़ने पड़ने वाले किउल-गया रेलखंड पर दल्लू चौक स्थित रेलवे गुमटी के पास रविवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय साधु की मौत हो गई। घटना के बाद शेखपुरा रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत साधु की पहचान नहीं हो सकी है।

 

शव की पहचान में जुटी पुलिस

 

रेल थाना के थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक दल्लू चौक रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटने के लिए ही आया था। पहली बार में ट्रेन के ड्राइवर ने उसे समझदारी दिखाते हुए डांट फटकार कर पटरी से हटा दिया। फिर जैसे ही ट्रेन आगे बड़ी थोड़ी सी रफ्तार पकड़ी, जिसके बाद उसने अपना शरीर ट्रेन में घुसा दिया।

 

जिससे काटने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक साधु के भेष भूसा में है और वैसे ही कपड़े पहने हुए हैं। पुलिस उसकी परिजनों की पहचान करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए पुलिसकर्मी सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। साथ ही मृतक के शव को पहचान हेतु सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!