Sunday, January 12, 2025
Patna

कमीशन बहुत बढ़ गया है..तुम्हारा सरकार, बीडीओ से मांगी 10 लाख की रंगदारी:लेटर के साथ गोली का खोखा भी भेजा

पटना।मुजफ्फरपुर में कटरा प्रखंड के BDO शशि प्रकाश से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। शशि प्रकाश को धमकी भरा पत्र के साथ गोली का खोखा भी भेजा गया है। दस लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।धमकी भरा पत्र डाक के जरिए भेजा गया है। पत्र भेजने वाले शख्स ने अपना नाम हर्ष बताया है। कटरा बीडीओ ने संबंधित पत्र, गोली का खोखा और एक लिखित आवेदन कटरा थाना प्रभारी को दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने DSP पूर्वी शहरयार अख्तर को जांच करने का जिम्मा सौंपा है।

 

जानिए पत्र में क्या कुछ लिखा है…

 

रंगदारी के लिए भेजे गए पत्र में अपराधियों ने लिखा है, प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश, तुम जबसे कटरा में आया है, तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है। प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है। कोई काम नहीं हो रहा है। तुम क्या चाहता है। तुम्हारा सरकार गया। तुमको 10 लाख रंगदारी देना है। वरना जान जा सकती है। समझ से काम लेना, थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना। वरना अंजाम खुदा जाने। पैक भेज रहा हूं, समझ जाना। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। चिट्ठी के नीचे लिखा है ‘तुम्हारा बाप हर्ष’।

क्या बोले DSP

 

फिलहाल डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में अनुसंधान की कार्रवाई तेज कर दी है। इस पत्र से जुड़े तमाम डिटेल को खंगालने में मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम जुट गई है। मामले की जांच कर रहे DSP ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है। उन्होंने आशंका जताई कि यह हरकत किसी शरारती तत्व की भी हो सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!