विश्व महिला दिवस पर वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में कार्यक्रम: सशक्त बनो…पावर फुल बनो
समस्तीपुर में विश्व महिला दिवस के मौके पर शहर के वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता सिंह व कॉलेज के शिक्षकों ने दीप जला कर किया। इस मौके पर डॉ सुनीता सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आप सशक्त बने, पावर फुल बने, खुशी व सफलता खुद ब खुद आपके पास चली आएगी। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ संकल्प लेने का दिन नहीं है इसे अपने जीवन में लागू करने का भी दिन है। खुद की मेहनत पर भरोसा करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी।
सशक्त महिला आवार्ड के साथ प्रधानाचार्य डॉ सुनीता सिंह
इस मौके पर कॉलेज कर्मियों की ओर से कॉलेज की सशक्त महिला अवार्ड 2024 कॉलेज की प्रधानार्चाय सुनीता सिंह को दिया गया। मौके पर उन्हें मिथिला की संस्कृति के अनुसार अगवस्त्र व पाग से सम्मानित किया गया।
कॉलेज की छात्रों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम
इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी पेश किया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसे खुब सराहा गया। एनएसएस की छात्राओं ने समाज की वास्तविकता पर आधारित नाटक ‘बेटी को शिक्षित करने के लिए सामाजिक जागरूकता पर नाटक पेश किया। अंग्रेजी विभाग की छात्राएं ने विलियम शेक्सपियर द्वारा रचित नाटक ‘एज यू लाइक इट’ के महिला पात्र का मंचन किया गया।
उपस्थित छात्राएं व कॉलेज कर्मी
इस मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और विज्ञान दिवस पर विभिन्न मॉडल निर्माण के लिए छात्राओं को प्राइज वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिव्या गुप्ता की कविता न अबला हूं, न बेचारी हूं देख मुझे मैं नारी हूं, मैं नारी हूं। छात्रा नमिता और शांभवी ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन डा विजय कुमार गुप्ता ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
पूजा, मोती, कुमकुम रवि , प्रज्ञा, चेतना, रागनी ,पायल, पल्लवी आदि ने प्रस्तुति दी। मौके पर प्रो अरुण कुमार कर्ण, डा सोनल सिंह, डॉ ज्योति कुमारी डा कुमारी शबनम, डा सोनी सलोनी, डा प्रियंका लाल, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉक्टर सोनी कुमारी, डा फरहत जबीन, डा सरस्वती कुमारी, डा स्मिता कुमारी,डा रेखा कुमारी, डॉ कुमारी माधवी, डा ज्योति कुमारी, डा लालिमा सिन्हा, डा स्वीटी दर्शन, डा ममता कुमारी, डा संगीता, डा नीरज प्रसाद, डा स्वाति कुमारी, डा ज्ञानवती झा, डा चंचल कुमारी, डा सालेहीन अहमद, डा नवेश कुमार, डा अरूण कुमार, डा वंदना कुमारी आदि।