Friday, January 24, 2025
Patna

चीनी मील में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी लोहे की प्लेट, एक की मौत,दो घायल

पटना।नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज चीनी मिल में एक हादसा हुआ है। मिल में काम कर रहे मजदूरों पर लोहे का प्लेट गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

 

 

बताया जाता है कि पेराई सत्र समाप्त होने के बाद मिल में एक्सटेंशन का काम चल रहा है। इस दौरान कुछ मजदूर ऊपर लोहे का पुराना प्लेट काट रहे थे और कुछ मजदूर नीचे काम कर रहे थे।

 

तीन मजदूर प्लेट के नीचे दब गए

उसी समय प्लेट नीचे गिर पड़ा और तीन मजदूर उसमें दब गए। दबे मजदूरों में एक की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर जख्मी हो गए हैं। मृत मजदूर की पहचान सिसवा फाल गांव निवासी बीरेंद्र तिवारी (54) रूप में की गई है।जबकि घायलों में महुअवा मंझरिया निवासी ओमप्रकाश शर्मा और तरहरवा गांव निवासी ओमप्रकाश पड़ित बताए जा रहे हैं। तरहरवा के ओम प्रकाश पड़ीत का एक हाथ टूट गया है।

 

दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में है जारी

जबकि महुआ मंझरिया के ओम प्रकाश शर्मा का एक पैर पूरी तरह से टूट गया है। दोनों घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मजदूरों के घरवालों ने बताया कि बिना सेफ्टी का पुराने लोहा का प्लेट काटकर हटाया जा रहा है।अस्पताल पहुंचे मजदूरों ने बताया कि लोहे की प्लेट की वजन लगभग दो से तीन क्वींटल थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस को चीनी मील में भेजा गया है।

 

मामले की जांच है जारी

मामले की जांच पड़ताल की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि पैर फिसलने के कारण मजदूर की मौत हो गई है। जबकि वह सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए काम कर रहा था

Kunal Gupta
error: Content is protected !!