Friday, January 24, 2025
Patna

पटना में महिला ने की खुदकुशी:मृतका की मां बोली- बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। नवादा निवासी सिंपी कुमारी की शादी पटना बाईपास के रहने वाले जितेंद्र कुमार से 6 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

 

 

मृतका की मां ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों पर बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। होली से दो पहले बेटी ने बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई है। उनकी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती है, उसकी हत्या की गई है। शुक्रवार को हमलोग पटना पहुंचेंगे। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत देंगे।

 

वहीं, इस संबंध में बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!