1934 के बाद रेल मार्ग से जुड़ेगा कोशी-मिथिलांचल और सीमांचल,ललितग्राम स्टेशन पर 1.5 किमी लंबा बनेगा बायपास
समस्तीपुर।कोसी-सीमांचल सहित मिथिलांचल के लोगों को आगामी 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन परिचालन सहित दो अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहरसा-जोगबनी एवं जोगबनी-दानापुर के बीच दो ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके अलावा पीएम मोदी सरायगढ़ एवं ललितग्राम स्टेशनों पर बाइपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दी। बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज के बीच वर्ष 2008 में आए कुसहा त्रासदी के बाद से सीधी रेल सेवा ठप है। जबकि फारबिसगंज-दरभंगा रेल खंड पर वर्ष 1934 में आए प्रलयंकारी भूंकप के बाद से रेल परिचालन बंद है।
जोगबनी से दानापुर तक चलेगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि दानापुर-जोगबनी-दानापुर मेल/एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन दानापुर से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान करने के बाद पाटलिपुत्रा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,दरभंगा,सकरी,झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली,सरायगढ़,राघोपुर,ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकते हुए जोगबनी स्टेशन 3:45 बजे पहुंचेगी।जबकि जोगबनी से यह गाड़ी सुबह 5 बजे दानापुर के लिए रवाना होगी। इसी बीच सरायगढ़ स्टेशन सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी सहरसा, सुपौल एवं अररिया जिलों में कुल 332 किलोमीटर की यात्रा करेगी। इस गाड़ी के शुभारंभ होने से कोसी और मिथिलांल के यात्रियों की लंबे समय के प्रतीक्षारत मांग पूरी होगी। उन्हें बिहार की राजधानी से वाया मिथिलांचल सीधी रेलसेवा मिलेगी।
सहरसा से रात 11:55 बजे होगी रवाना
सहरसा-जोगबनी-सहरसा मेल एक्सप्रेस प्रतिदिन सहरसा से रात 11:55 बजे प्रस्थान कर सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकते हुए जोगबनी सुबह 4 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा से जोगबनी जाने के क्रम में रात में 12:40 बजे सुपौल पहुंचेगी। जबकि जोगबनी से सहरसा जाने के दौरान शाम 7:40 बजे सुपौल पहुंचेगी।जहां से शाम 4:30 बजे रवाना होगी। जो रात 9:40 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा, सुपौल एवं अररिया जिलों में कुल 124 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस गाड़ी के शुभारंभ होने से कोशी क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से प्रतीक्षारत मांग पूरी होगी एवं उन्हें फारबिसगंज-जोगबनी के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। जो इस क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए लाभदायक होगा।
ललितग्राम स्टेशन पर बनेगी बायपास
उन्होंने बताया कि ललितग्राम स्टेशन पर 1.5 किलोमीटर लंबी बायपास लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है। निर्मली/सहरसा से फारबिसगंज/जोगबनी जाने वाली गाड़ियों के शुभारम्भ के बाद ललितग्राम स्टेशन पर इंजिन रिवर्सल करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस बायपास के निर्माण से ललितग्राम स्टेशन पर इंजिन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत होगी। जो रेल यात्रियों के साथ रेलवे के लिए भी लाभकारी होगा।
जाम से मिलेगी निजात
उन्होंने बताया कि सरायगढ़ स्टेशन पर 5.5 किलोमीटर लम्बी बाइपास लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है। सहरसा से निर्मली की ओर जाने वाली गाड़ियों का सरायगढ़ स्टेशन पर इंजिन रिवर्सल करने की आवश्यकता होती है।जिसमें 20 से 25 मिनट लगते हैं। इस बाइपास के निर्माण से सहरसा से निर्मली के आने-जाने वाली गाड़ियों के सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत होगी। जो रेल यात्रियों के साथ रेलवे के लिए भी फायदेमंद होगा।