मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
पटना।Manish Kashyap , Bihar Political News.करीब 9 महीने बाद जेल से बाहर निकलने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं। वह लोगों के बीच एक बार फिर से चुनावी मोड में दिख रहे हैं। मनीष कश्यप ने इस बार टिकट और चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है।
मुझे जनता टिकट देगी: मनीष कश्यप
मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इसपर जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि हां वह बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। इस पर, फिर उनसे पत्रकार ने पूछा कि कौन सी पार्टी आपको टिकट देगी। इसपर मनीष कश्यप ने जवाब दिया कि पार्टी थोड़ी टिकट देती है भाई, मुझे जनता टिकट देगी।मनीष कश्यप से जब पूछा गया कि अगर टिकट नहीं मिलेगा तो क्या करेंगे? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि क्या बात कर रहे हैं महाराज, आप टिकट नहीं दीजिएगा हमको, जनता देगी हमको टिकट। फाइनल हो गया है चुनाव लड़ेंगे।
चंपारण से लड़ेंगे चुनाव
मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि वह चंपारण से बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो माय-बाप कर रहे हैं, वह राज कर रहे हैं। हम तो लोगों की सेवा करेंगे।
जानें क्यों जेल गए थे मनीष कश्यप?
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने फेक वीडियो फैलाने के मामले में NSA लगा दिया था। उनपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।”