Sunday, January 12, 2025
Samastipur

संदिग्ध हालत में खेत में ही किसान की मौत:बेटे ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी टभका गांव में शुक्रवार शाम संदिग्ध स्थिति में तोड़ी खेत में एक किसान की मौत हो गई। ‌ मृतक की पहचान गांव के हरे राम ठाकुर (72) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देर शाम भेजा।

 

 

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

 

घटना के संबंध में मृतक किसान के पुत्र अमरेश ठाकुर ने बताया कि दोनों बाप बेटे आज गांव में ही अपने सरसों के खेत में तोरी की कटाई करने के लिए गए थे और इस दौरान गांव के ही रूपम सहनी का पुत्र अजय सहनी जिससे उनके पिताजी का पूर्व से भी लेनदेन चलता था। अजय ने उन्हें खैनी खाने के लिए अपने पास बुलाया। कुछ देर बाद ही उनके पिता ढन मनाते हुए वापस खेत में लौटे। बाद में वह अपने घर चला गया ।कुछ देर बाद उसे जानकारी मिली कि उसके पिताजी की स्थिति खेत में गंभीर बनी हुई है। जब गांव के लोगों के साथ खेत में पहुंचा तो उसके पिताजी की स्थिति काफी खराब थी, वहां से उठाकर उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

 

अमरेश का आरोप है कि उनके पिताजी की हत्या अजय कुमार सहनी ने साजिश के तहत जहरीले पदार्थ देकर किया है। अमरेश ने आरोप लगाया है कि हाल ही में अजय द्वारा 50 हजार रुपए की मांग पिताजी से की जा रही थी उक्त राशि उसके पिता यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया था कि पहले पुरानी राशि को चूकाओ फिर नया कर्ज दिया जाएगा। उन्होंने शक जाहिर किया है की राशि नहीं देने के कारण ही उनके पिता की हत्या साजिश के तहत कर दी गई है।विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में किसान की मौत हुई है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!