Sunday, January 12, 2025
Dalsinghsarai

आरबी कॉलेज ,दलसिंहसराय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

दलसिंहसराय,आरबी कॉलेज ,दलसिंहसराय में एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय व संजय कुमार सुमन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी कार्यक्रम एवं मतदान हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 

 

 

महाविद्यालय के स्वयं सेवक,एन.सी.सी. कैडेट्स एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने एक तरफ जहां विविध पोस्टर के माध्यम से मतदान हेतु जागृत किया.वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार की शपथ ली. प्रोफेसर झा ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व मतदान का पर्व है.

 

 

इस महापर्व में हम अपने देश, समाज व राष्ट्र की सुरक्षा एवं नवनिर्माण हेतु अपने मत का दान करते हैं.हमारा मतदान सही जगह पर, सदुद्देश्य की प्राप्ति हेतु हो, इसके लिए जरूरी है कि हम जागरूक होकर,सोच- समझकर खुद तो मतदान करें ही साथ ही अभियान चलाकर लोगों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करें.ऐसा करके ही हम अपने लोकतंत्र की रक्षा करते हुए राष्ट्र का उत्थान कर पाएंगे.

 

 

 

मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, अभय कुमार सिंह, अनूप कुमार,डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी,मलय कुमार आदि, स्वयं सेवक नन्दनी प्रिया, शबनम प्रिया, गोलू कुमारी,आंचल कुमारी,ऋषभ कुमार, चंदन कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!